तन्मय 
जन्मदिन की 
ढेर सारी बधाइयां 
और शुभाशीष तुम्हे,...
हां!!
बीत गया बरस सतरा (17)
लगता है अब कम हो गया 
मम्मी की डांट का खतरा,...😜
मैं जानती हूं
पूरे साल जब जब तुम्हे डांटा टोका
तुमने सबको हंस के बताया
सतरा का खतरा चल रहा है यार,...😝
 
मैं मानती हूं
तुम उस दौर से गुजरे
जब कभी ये कहा तुमसे की अब तुम बड़े हो गए हो
कभी ये कहकर रोका कि इतने भी बड़े नहीं हुए अभी,..
कशमकश में रहे तुम क्यूंकि
कभी तुम्हे छोड़ दिया स्वतंत्र तुम्हारे हर निर्णय के लिए
कभी लगाए अंकुश छोटी छोटी बातों पर,..
पर मेरे बच्चे 
ये मम्मी पापा की डांट नहीं थी
ये था हमारा प्यार तुम्हारे लिए
सिखाना चाहते थे जीवन की हर परिस्थिति से तुम्हे जूझना,..
सुनो
तुम अब सचमुच बड़े हो गए हो
विश्वास है तुमपर निभाओगे अपनी जिम्मेदारियां
मानवता संवेदनशीलता और सहृदयता के साथ,..
पर
बचपन बीत भी जाए तो क्या
बस एक दुआ तुम्हारे लिए 
तुम्हारे अपनों की
तुम्हारे भीतर बचपना हमेशा कायम रहे,... प्रीति सुराना    
                                                  
शुभकामनाएं मम्मी-पापा जयति और जैनम् की ओर से ,...

 

0 comments:
Post a Comment