Tuesday, 14 July 2015

बारहमासी फसल

आजकल
हर फसल बारहमासी होती है ना,...???

आओ ना
हम फसल लगाएं खुशियों की,..
सुना है,..
हर तरफ खुशियों का अकाल सा पड़ा है,..

सुनो
तुम मत करो फ़िक्र
कांटो,.
खरपतवारों,.
और
कीट पतंगों की,..

आजकल
बाजार भरा पड़ा है
जहरीले
कीटनाशकों
और
खरपतवार नाशकों से ,..

क्या हुआ
जो
फसल
प्रभावित होती है
गुणवत्ता के
मापदंडों से,..

पर क्या करें
भूखों को कहां समझ होती है
गुणवत्ता में कमी की
और
कहां महसूस होती है
कांटो से मिली चुभन ,..

उन्हें तो मतलब होता है
सिर्फ पेट भरने से,...प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment