Wednesday, 14 December 2011

"जिंदगी का अर्थ"


जिंदगी की चाहत क्यूं
जब एक दिन मर जाना है

हर एक दिन के बाद,
एक रात का आना है,

कुछ पल का सुख पाकर,
दुख सदियों तक पाना है,

जिंदगी कुछ भी नही बस,
यूं ही आना और जाना है,

जिंदगी कुछ भी नही,
मिलकर जुदा हो जाना है,

"जिंदगी का अर्थ"
कुछ खोकर कुछ पाना है,....प्रीति

0 comments:

Post a Comment