मेरी जिंदगी अब कोई गीत नहीं कहती,
डरते हैं कोई इसे गज़ल का नाम न दे दे,..
मेरे कदम अब किसी ओर नही उठते,
डरते हैं फिर किसी मंजर तक जाने का इल्जाम न दे दे,..
मेरे हाथ अब किसी हाथ को नहीं थामते,
डरते हैं फिर छीनकर सहारा कोई गमों का जाम न दे दे,..
मेरे होठ अब मुस्कुराते नहीं भूले से भी,
डरते हैं फिर चुरा कर मेरी हंसी कोई खामोशी का अंजाम न दे दे,..
मेरी आंखों से अब आंसू झलकते नहीं कभी,
डरते हैं फिर पोंछकर इन्हे कोई रोने का नया फरमान न दे दे,..
मेरी धड़कने अब किसी का इंतजार नहीं करती,
डरते हैं फिर कोई मेरे दिल को कोई प्यार का पैगाम न दे दे,..
मेरा दिल अब किसी से भूले से भी प्यार न करेगा,
डरते हैं फिर अतीत से कोई अपनी यादों का सलाम न दे दे,..
मेरे ख्वाब दुखते हैं जो अब टूटकर बिखर गए हैं,
या खुदा मेरे दर्द का मरहम यानि मेरा प्यार इनाम दे दे,..
मेरी खुशियां लेकर मेरा चैन लौटा ए खुदा,
चाहे तू मुझे जहां का गम तमाम दे दे,....
मेरी जिंदगी अब कोई गीत नहीं कहती,
डरते हैं कोई इसे गज़ल का नाम न दे दे,.....प्रीति
0 comments:
Post a Comment