Tuesday, 27 December 2011

मेरे तो तुम्ही खुदा हो,.....


जुदा होकर भी तुम मेरी निगाहों से,मेरे दिल से कंहा जुदा हो,
बस इतना यकीन कर लो तुम,मेरे तो तुम्ही खुदा हो,.....

जमाने ने चाहे मुझसे,मेरी हसरतें ही छीन ली,
फिर भी य़े एहसास है,तुम मेरे हमराह हो,
न किसी से गिला है,न कोई शिकवा है,
तुम्ही हो मेरी तमन्ना,मेरे जीने की वजह हो,
बस इतना यकीन कर लो तुम,मेरे तो तुम्ही खुदा हो,.....

खामोशियों नें चाहे,मेरी हंसी की जगह ले ली,
दिल ये मेरा तुमको,फिर भी दे रहा है सदाएं,
आंखों के छलकते आंसुओं पर तुम न जाओ,
बेचैन दिल है,बेताब सांसे,तुम्ही मेरा शुकुन हो,
बस इतना यकीन कर लो तुम,मेरे तो तुम्ही खुदा हो,.....

मुझको पता है ये कि, तुमने मुझे है चाहा बहुत,
खुशियां बहुत है दी मुझे,अब देते हो तुम दुआएं,
इबादत मे भी अपनी मुझे,तुमने खुदा से मांगा,
पर मैं मांगू किससे तुमको,मेरे तो तुम्ही खुदा हो,
बस इतना यकीन कर लो तुम,मेरे तो तुम्ही खुदा हो,.....

जुदा होकर भी तुम मेरी निगाहों से,मेरे दिल से कंहा जुदा हो,
बस इतना यकीन कर लो तुम,मेरे तो तुम्ही खुदा हो,.....प्रीति

0 comments:

Post a Comment