Sunday, 4 April 2021

भारत विकास परिषद द्वारा सम्मान

भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश जी की जन्मशताब्दी वर्षगाँठ पर महाकौशल के महासचिव डॉ नीरज अरोरा जी के संयोजन में समाज में उत्कृष्ट कार्यों हेतु गणमान्य नागरिकों का शाखा वारासिवनी में सम्मान किया गया। डॉ. के एस में जी (क्षेत्रीय महासचिव), प. आलोक मिश्रा (प्रांताध्यक्ष), इंजि. सुनील कोठारी (राष्ट्रीय मंत्री), आ. वैभव कश्यप जी (जिला संघ चालक), के कर कमलों से यह सम्मान मुझे भी प्राप्त हुआ, उससे बड़ा सम्मान मेरे लिए यह था कि उपरोक्त सभी अतिथियों ने किये गए कार्यों के लिए आशीर्वाद दिया और साथ ही भारत विकास परिषद में सक्रिय सहभगिता के लिए स्वीकृति देने को कहा। अपने परिवार और अपने नगर में सम्मानित होने का सुखद पल सचमुच अद्वितीय होता है। विभाग चालक आ. रविन्द्र श्रीवास्तव जी के संचालन में पूरी स्थानीय टीम के सहयोग से शपथ, सम्मान, राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।

0 comments:

Post a Comment