लोग कहते हैं
जो रोता है वो कायर है,
दीवाने कहते हैं
मैं रोता नहीं
बस आज दिल शायर है,
कश्मकश में हूँ
दिल टूटा है
रोना भी है
और शायरी भी है
फैसला इश्क ही करे
इश्क की अदालत में
मुकदमा आज दायर है।
#डॉप्रीतिसमकितसुराना
#दिलशायरहै
copyrights protected
0 comments:
Post a Comment