Tuesday, 1 September 2020

आज दिल शायर है



लोग कहते हैं 
जो रोता है वो कायर है,
दीवाने कहते हैं
मैं रोता नहीं 
बस आज दिल शायर है,
कश्मकश में हूँ 
दिल टूटा है 
रोना भी है 
और शायरी भी है
फैसला इश्क ही करे
इश्क की अदालत में 
मुकदमा आज दायर है।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना
#दिलशायरहै 

0 comments:

Post a Comment