Tuesday, 4 August 2020

बात नहीं करनी तो



मैं
करती रही इंतज़ार
तुम्हारे वादे
और तुम पर
अपने अंधविश्वास के दम पर
कि करोगे तुम मुझसे बात!
करती रही
करती रही
करती रही
तुम्हें
बात नहीं करनी तो
तुमने एक खबर भिजवाई
तुम व्यस्त हो जरुरी कामों में
तब समझी 
न मैं जरुरत थी न जिम्मेदारी..!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment