Sunday, 5 July 2020

मेरे मुस्कुराने से

मुस्कुराती हूँ हर हाल में
क्योंकि जानती हूँ
मेरे मुस्कुराने से 
मेरे पिता का परिवार भी मुस्कुराता है
और मेरे बच्चों के पिता का परिवार भी
साथ ही जी उठते हैं 
मेरा भविष्य और सपने भी।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment