Saturday, 13 June 2020

किसी को कम न आँको

अपने-अपने खेल में
हर कोई महारथी है
यकीन न हो 
तो देख लो
जब पूरी दुनिया 
महामारी से जूझ रही है
तब स्वाथ्यकर्मी हो 
या सफाईकर्मी
दोनों ही कप्तान है
कोरोना योद्धाओं की सेना के
इसलिए
किसी को कम न आँको
वक्त-वक्त की बात है
तलवार काम नहीं आती
वो काम सुई कर देती है
ताने-बानों के मेल में!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment