Saturday, 23 May 2020

खामोश मत रहो

खामोश मत रहो

क्या है दिल  में तुम्हारे, 
ये बताओ न,
मैं अपनी हूँ मुझसे, 
कुछ छुपाओ न,
चुभती है चुप्पी, 
यूँ खामोश मत रहो,
प्यार, गुस्सा, अपेक्षा 
कुछ तो जताओ न!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment