Thursday, 16 April 2020

खर्चे कम नहीं होते


पैदा हुए
पढ़े-लिख

बड़े हुए 
शादी हुई

काम किया
आमदनी हुई

बच्चे हुए
खर्चे बढ़े

उम्र बढ़ी
जीवन के दिन कम हुए

फिर आमदनी
बढ़ी न बढ़ी
आज तक
लाख कोशिशों के बाद भी
खर्चे कम नहीं होते,........!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment