Wednesday, 15 April 2020

हम भी #कतार में हैं



स्वप्न देखते हैं
फल की कामना भी करते हैं
चाहिए हमें भी
सुख-समृद्धि-सफलता
किन्तु
केवल भाग्य से नहीं
दान में नहीं
मुफ्त में नहीं
व्यर्थ में नहीं
अपितु
अपने श्रम और सच्चाई से!
मेहनत का फल 
कहीं सचमुच मिलता हो
तो बताना जरुर
हम भी कतार में हैं

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment