Thursday, 12 March 2020

आओ मुझको रंग लगाओ

#मैं हूँ  बेनूर फिज़ा सी
मुझमें  बहारें बसाओ
रोशनी ज़रा कमतर है
कोई  चराग़  जलाओ
मैं वतन हूँ बेजार सा
मेरा चैन मेरे अपनों ने छीना है
सुना है आज होली है
आओ मुझको रंग लगाओ

#डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment