#हाँ!
मैं हँसती हूँ
मुस्कुराती हूँ
गुनगुनाती हूँ
चुपके से
आँसू भी बहा लेती हूँ
सह लेती हूँ
जो हुआ
जो हो रहा है
सह लूँगी
जो होगा
चुप हूँ
कुछ न कहने को वचनबद्ध
पर तुम्हें मालूम है
मुझे तुम बिन जीना नहीं आता
#डॉ प्रीति समकित सुराना
copyrights protected

0 comments:
Post a Comment