"अन्तरा शब्दशक्ति" ने मनाया गणतंत्र दिवस
सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था "अन्तरा शब्दशक्ति" के स्थानीय सदस्यों ने मनाया गौवंश रक्षण समिति के कर्मचारियों के साथ गणतंत्र दिवस।
संस्था के संस्थापक एवं कोषाध्यक्ष समकित सुराना जी ने ध्वज फहराया। संरक्षक संजय रूसिया जी, उपाध्यक्ष अदिति रूसिया जी, मीडिया प्रभारी संदीप सोनी, जिला संयोजक सौरभ संचेती, कार्यकारिणी सदस्य टीना सोनी, जैनम सुराना, जयति सुराना, शुभ संचेती सहित गौशाला के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रगीत और जयहिंद, जय भारत के उदघोष के साथ उल्लासित होकर 71वाँ गणतंत्र दिवस मनाया।
0 comments:
Post a Comment