Thursday, 20 February 2020

वर्किंग वुमन को ऑफिस में कैसी समस्याएँ झेलनी पड़ती हैं।उनसे निपटते हुए अपना प्रभावशाली स्थान कैसे बनाए रखें?

वर्किंग वुमन को ऑफिस में कैसी समस्याएँ झेलनी पड़ती हैं। उनसे निपटते हुए अपना प्रभावशाली स्थान कैसे बनाए रखें?
#वर्किंग वुमन को घर और ऑफिस दोनों के कामों में परफेक्शन के लिए सबसे जरूरी गुण होता है टाइम मैनेजमेंट।
#दूसरी समस्या ड्रेसिंग सेंस की होती है भागते-दौड़ते दो-दो दायित्व संभालते जरुरी नहीं कि घर और ऑफिस दोनों ही जगहों पर एक से कपड़े सूट करते हों, व्यस्ततम जीवन मे दोनों ही क्षेत्रों में ऑउटफिट का बहुत महत्व होता है जिसे मैनेज करना बहुत कठिन होता है।
#बॉस का प्रेशर एक असाध्य समस्या है क्योंकि घर की बॉस को ऑफिस में बॉस का प्रेशर झेलना ही पड़ता है, बात-बात में सास की तरह बॉस के तानों में अक्सर ये शामिल होता है कि घर के काम का प्रेशर घर पर छोड़कर आइये जबकि महिला कितने भी बड़े काम करे मष्तिष्क के एक कोने में घर हमेशा प्राथमिकता में रहते हुए भी वो दोनों ही कामों में संतुलन बनाना जानती है, पर जरा सी चूक और मौका मिलते ही बॉस का दबाव मानसिक तबाव बढ़ाता है।
#काम, ड्रेसिंग सेंस, टाइम मैनेजमेंट, सब को बरकरार रखकर बॉस की कृपादृष्टि पा लो तो भी कलीग्स के कमेंट, न कर पाओ तो भी कमेंट्स जिसमें वुमन कलीग्स भी शामिल होती हैं। 
#अकसर देखा गया है कि ऐसे समय में मेल कलीग्स के ईगो प्रॉबलम्स भी बड़ी समस्याएं खड़ी करते हैं।
#काम करते समय भी घर की, बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य की चिंताएं साथ होती हैं क्योंकि वर्किंग वीमेन भी फाइनली घर जाती हैं और घरेलू होना उनकी जिम्मेदारी है और डबल रोल में जीना उनकी मज़बूरी।
*अतः सारी समस्याओं से निपटते हुए अपना प्रभावशाली स्थान बनाए रखने के लिए उसके पास जादुई मंत्र है टाइम मैनेजमेंट, सहनशीलता और आत्मविश्वास।*
जिसने ये तीन गुण साध लिए वो वर्किंग वीमेन ही क्यों हर व्यक्ति हर मोर्चे में अपना प्रभाव कायम कर सकता है।

0 comments:

Post a Comment