Tuesday, 4 February 2020

मिल रहे हैं न आप?

विश्व पुस्तक मेला 2020
हॉल न. 12A, प्रगति मैदान, दिल्ली।
9 जनवरी 12 बजे से 5 बजे तक।

कुछ अफ़साने बुला रहे यें एक अनूठे रेले में,
कुछ पल बिताएं, आओ मिलें, पुस्तकों के मेले में,
लौटकर जाना वहीं है जहाँ से आए हैं लेकिन,
पुस्तकें बनेगी सच्ची साथी दुनियादारी के झमेले में,..!

मिल रहे हैं न आप?

संपर्क
डॉ प्रीति समकित सुराना, वारासिवनी (म.प्र.)
व्हाट्सअप/कॉल 9424765259

0 comments:

Post a Comment