Tuesday, 4 February 2020

तुम वसंत मेरे



हरे  पात में  पीले फूल खिले
सरसों के खेत भी लहलहाए
मेरा आंगन भी  हुआ बासंती
तुम वसंत मेरे  जब घर आए

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment