Tuesday, 4 February 2020

शुक्रिया



शुक्रिया उन्हें जो साथ चलकर हौसला देते हैं, 
शुक्रिया उन्हें भी जो हमें छलकर जुनून देते हैं,
रास्ते नए कई खुलते हैं जब इरादे मजबूत हों,
वही चलकर मंज़िल तक पहुँचने का सुकून देते हैं।

डॉ प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment