गुस्से की आग से नहीं
कभी बस आँखों के अब्र से काम लो
किसने कहा लड़ो-झगड़ो
जिद, जिरह और जब्र से काम लो
जरुरी तो नही है हमेशा
बात या हालात तुम्हारे पक्ष में ही हो
सुनो! 'मन' सिर्फ इसलिए
समझाती हूँ ज़रा सब्र से काम लो,..!
डॉ. प्रीति सुराना
copyrights protected
0 comments:
Post a Comment