Saturday, 15 February 2020

अब क्या गिला, कैसी शिकायत

#सब कुछ लुटाकर
कैसी किफायत?
खुद को फनाकर
कैसी रिआयत?
परवाह क्यूं है
कैसी इनायत?
दर्द खुद ही देकर
कैसी हिमायत?
चोट देने के बाद
कैसी हिदायत?
जो दिखते हो तुम,
बस वो ही नहीं हो,
अब कैसा गिला,
कैसी शिकायत???

#प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment