लोग कहते हैं प्यार में
मिल जाती है पूरी कायनात
पर मुझे तो लगता है
तुमने
मुझको तन्हा कर दिया है
और
सच ये है
कि
दुनिया की भीड़ में
तन्हा होकर भी
जिंदगी
पुरसुकून है,..!
हाँ!
बहुत खुश हूँ मैं,..!
डॉ प्रीति सुराना
संस्थापक
अन्तरा शब्दशक्ति
copyrights protected
0 comments:
Post a Comment