Thursday, 6 February 2020

मुझको तन्हा कर दिया है



लोग कहते हैं प्यार में
मिल जाती है पूरी कायनात
पर मुझे तो लगता है
तुमने
मुझको तन्हा कर दिया है
और
सच ये है
कि 
दुनिया की भीड़ में 
तन्हा होकर भी
जिंदगी
पुरसुकून है,..!
हाँ!
बहुत खुश हूँ मैं,..!

डॉ प्रीति सुराना
संस्थापक 
अन्तरा शब्दशक्ति

0 comments:

Post a Comment