Thursday, 6 February 2020

मुझसे नहीं होगा



उसने एक बार
बस एक ही बार कहा था
मुझ पर करके एतबार
तुम कर सकते हो
फिर मैंने
कभी, कहीं, किसी बात पर
ये नहीं कहा
कि
मुझसे नहीं होगा,..!
सुनो!
ये भी प्यार ही है न!

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment