Thursday, 13 February 2020

अब और ना सताओ

#ठंड का मौसम भी बीतने वाला है
फिर से गर्मी आने वाली है
फिर आएगा मौसम बारिशों वाला
ये बात समझने वाली है
जरूरी तो नहीं कि जीवन में सब
होता रहे बेवक़्त, बेमौसम
अब और ना सताओ 
जाओ बादलों नई सुबह होने वाली है

#प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment