Friday, 7 February 2020

गुलाब भेजता कोई

गुलाब भेजता कोई

मैंने किसका क्या लिया
हिसाब भेजता कोई
मैं किसकी यादों में हूँ दर्ज
किताब भेजता कोई
इंतज़ार रहा पल-पल मुझको
कोई तो मुझको करता प्रेम
किसी खूबसूरत से लम्हे में
गुलाब भेजता कोई।
*Happy Rose Day*

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment