Tuesday, 4 February 2020

अपना काम करो



इसकी-उसकी  क्यों करना
अपना-अपना   काम  करो
तेरा-मेरा हुआ  खेल पुराना
अपना-अपना   काम  करो
अपने  सपने,  अपने  लक्ष्य
दूजों की गालियाँ क्यों झांकें
अपनी-अपनी राह चलें सब
अपना-अपना   काम  करो!

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment