रेलमपेल में पहुंची इस बार के पुस्तक मेले में सिर्फ 5 घंटे के लिए, ठंड, घर मे शादी, स्वास्थ्य तमाम बाधाओं को दरकिनार करके 9 जनवरी 2020।
अन्तरा शब्दशक्ति द्वारा इस वर्ष प्रकाशित 121 पुस्तकें राष्ट्रीय पुस्तकालय कोलकात्ता में दी।
दिनेश धर्मपाल जी की 4 किताबें, सुमित अग्रवाल की एक किताब, आरती तिवारी जी की एक किताब, प्रीति हर्ष जी की 2 किताबों का विमोचन किया।
दिनेश धर्मपाल जी को शब्दसारथी और सुमित को शब्दकोविद सम्मान से सम्मनित किया।
अन्तरा शब्दशक्ति का यह पूरा आयोजन Rishi के सत्यम प्रकाशन के स्टॉल पर हुआ।
Mukesh भैय्या, Sapna bhabhi शब्द मसीहा केदार भाई, Pawan, Gulshan, Tejraj, Sandeep (मानु), Arun Arnaw ji, Soumya Dua, savita जी Dharam Paul Kapoor ji, Arti Tewari ji, Sumit सभी की उपस्थिति ने मन खुश कर दिया।
0 comments:
Post a Comment