Tuesday, 4 February 2020

अरमान तेरी शादी के

पलकें आज हुई है हम
खुशी से आँखें रोने को है
इंतज़ार पायल का अब
घर के हर कोने को है,
वर्धमान तू हो गया बड़ा
समय का पता ही न चला
अरमान तेरी शादी के
देख अब पूरे होने को है,..!

प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment