Sunday 23 February 2020

डॉ. प्रीति समकित सुराना को मिला "वुमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2019"

डॉ. प्रीति समकित सुराना को मिला "वुमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2019" 

अन्तरा शब्दशक्ति प्रकाशन की संस्थापक प्रीति समकित सुराना को 2 वर्ष में 316 किताबे isbn सहित और 46 पुस्तकें बिना isbn वाली यानि प्रति 2 दिन में एक पुस्तक के अनुपात में प्रकाशन 3 साल में 13000 नि:शुल्क रचनाओं के अखबारों, ई मैगजीन, ईबुक में प्रकाशित करने एवं 3 वर्ष में हिन्दी साहित्य सेवा से जुड़े लगभग 850 लोगों को सम्मानित करने हेतु एवं लीक से हट कर महिला द्वारा महिलाओं को विशेष मंच प्रदान करते हुए समाजसेवा से जुड़कर भी महिला उद्यमी के रूप में कार्य करने हेतु मिला। विदित हो पिछले 12 वर्षों से पारिवारिक व्यवसाय की अभिन्न अंग भी हैं और 20 वर्ष की उम्र से अपने पैरों पर खड़े रहकर कार्य किया है।
अपने साक्षात्कार में उन्होंने कहा:-
मैं जब भी कुछ करती थी
लोगों कुछ न कुछ कहते थे
जब भी लोग कुछ कहते थे
मैंने फिर से कुछ करती थी
मैं करती रही अपना काम
खामोशी से सबको सुनकर
तब जाकर हवाओं ने 
यहाँ आकर मेरा नाम लिया है।

7th Young Entrepreneur of the Year Awards & Women Entrepreneur of the year Awards 2019. 

राजस्थान के गुलाबी नगर जयपुर के होटल वृषा में 22 फरवरी 2020 को सातवें "युवा उद्यमी पुरस्कार 2019 एवं महिला उद्यमी पुरुस्कार2019" की घोषणा की गई। YEFORUM द्वारा आयोजित, पुरस्कार समारोह का उद्घाटन जयपुर रॉयल फैमिली से महाराजा नरेंद्र सिंह जी ने किया था। श्री अरुण अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री, श्री जगदीश सोमानी जी, वीकेआई ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष, श्री सुनील शर्मा संस्थापक युवा उद्यमी मंच, श्री जितेंद्र शर्मा, अध्यक्ष येफोरम, श्री ललित शर्मा, उपाध्यक्ष येफोरम ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की और वर्ष पुरस्कार 2019 के यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड्स और वुमन एंटरप्रेन्योरऑफ द ईयर अवार्ड्स को सम्मानित किया। ललित शर्मा जी ने बताया इस वर्ष के अवार्ड्स 2019 में हमने इस वर्ष पुरस्कार 2019 के युवा उद्यमी के लिए एशियाई देशों से 566 नॉमिनेशन प्राप्त किए जिसमें से ज्यूरी कमेटी द्वारा चयनित, 13 महिला उद्यमियों को "वुमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2019" और 10 बिजनेसमैन को "यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड 2019" के लिए चुना गया। सभी उद्यमियों को उनके इनोवेटिव एंड क्रिएटिव काम, स्ट्रगल, प्रतिस्पर्धी बिजनेस स्ट्रैटेजीज़ और साहस को सम्मान देने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए पहचानने के लिए 2013 में युवा उद्यमी पुरस्कार की स्थापना की गई। #yeawardsindia #weawardsindia #yeforumyeawardsindia  #weawardsindia #yeforum

0 comments:

Post a Comment