समेट लाए कुछ अनमोल पल-छिन
राष्ट्रीय कवि संगम के अब तक सात द्विवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन हो चुकें हैं ।
सन 2007, 2009, 2011 में दिल्ली (अध्यात्म-साधना केंद्र),
2013 में प्रयाग कुम्भ,
2014 में हरिद्वार (पतंजलि योगपीठ),
2016 में माउन्ट-आबू (ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय),
2018 में वृंदावन (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम)
और
अब 2020 में आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन दंडक वन क्षेत्र के ‘अग्रसेन धाम’ रायपुर छत्तीसगढ़ में त्रिदिवसीय 3-4-5 जनवरी, 2020 को लगभग 25 प्रान्तों के 400 कवियों का विशाल संगम......!
डॉ प्रीति समकित सुराना
संस्थापक
अन्तरा शब्दशक्ति
प्रदेश उपाध्यक्ष
राष्ट्रीय कवि संगम
0 comments:
Post a Comment