Thursday, 7 November 2019

मैं और पूजा

जिंदगी के हर सुख-दुख बिना कहे जो समझे,
मेरी हँसती तस्वीरों में भी नम आँखें जो पढ़ ले,
बचपन का हर पल मैंने जिसके साथ बिताया,
Fb ने उस साथ के साथ सात साल है बिताया।

हमारी 43 साल की दोस्ती में 7 साल fb की दोस्ती की बधाई।
ढेर सारा प्यार, शुभकामनाएँ और एक गाँठ आँचल में हम हर हाल में अंतिम साँस तक एक ही रहें।

लव यू सो मच!

0 comments:

Post a Comment