Thursday, 7 November 2019

भूली हुई दासतां

आज भूली हुई दासतां,
सोचती हूं लिखूं मैं यहां,
ढूंढती मैं जिसे पास में,
वो न जाने गया है कहां,..

पीर मेरी सुने तो कभी,
देख ले आंख की ये नमी,
लौट  के आ करूं प्रार्थना,
आस में सांस मेरी थमी,..

मान ली हार मैंने यारा,
तू मुझे दे न ऐसी सजा,
जो हुआ था भुला दे उसे,
फासले आज सारे मिटा,... प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment