Saturday, 16 November 2019

अन्तरा शब्दशक्ति ने मनाया बाल दिव

*अन्तरा शब्दशक्ति ने मनाया बाल दिवस*
*नवजात शिशुओं को गरम कपड़े वितरित किये गए।*
*शासकीय विद्यालय के बच्चों को कॉपी और पेन वितरित की गई।*

अन्तरा शब्दशक्ति की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. प्रीति समकित सुराना, संरक्षक डॉ भारती अशोक सुराना, संरक्षक संजय रूसिया, उपाध्यक्ष अदिति संजय रूसिया, कोषाध्यक्ष समकित सुराना, महिला कार्यकारिणी संयोजक मरना विवेक जैन, संयोजक सौरभ संचेती, तकनीकी संपादक एवं मीडिया प्रभारी संदीप सोनी ने सर्वप्रथम भारती नर्सिंग होम, फिर श्रीमाता नर्सिंग होम तत्पश्चात शासकीय चिकित्सालय में जाकर नवजात शिशुओं को गरम कपड़े (स्वेटर, टोपा, मोजे का सैट) वितरित किये।
उसके पश्चात नदीटोला सिकंदरा के शासकीय पाठशाला में लेकिन सामग्री कॉपी-पेन का वितरण किया और नेक राह पर चलकर सरस्वती और हिन्दी की साधना करने हेतु प्रेरित किया।

0 comments:

Post a Comment