*हिन्दी सेवा सम्मान*
आज हिन्दी दिवस पर वारासिवनी की देव डिवाइन किड्स विद्यालय की ओर से 'हिन्दी सेवा सम्मान' प्राप्त हुआ जिसके लिए में संस्था एवं विद्यालय की आभारी हूँ।
विद्यालय में सरस्वती पूजन, हिन्दी पर काव्यपाठ, वक्तव्य के साथ-साथ वृक्षारोपण का भी सौभाग्य मिला।
वृक्ष रोंपते हुए विद्यालय की संस्थापिका एवं प्राचार्या दिव्या को मैंने कही निम्न पंक्तियाँ👇🏼
इस अंगना में आज एक गुलमोहर रोपा है,
आज तुम्हें स्नेह भरा एक दायित्व सौंपा है,
विश्वास है पनपेगा संस्कार हमारी संस्कृति का,
जो आज रोपा और सौंपा है न कि थोपा है।
प्रीति सुराना
0 comments:
Post a Comment