Tuesday, 4 February 2020

बड़ी भागोंवाली हूँ मैं,

हाँ!
बड़ी भागोंवाली हूँ मैं,
मुझे किसी की नज़र न लगे,..

सचमुच गर्व है मुझे 
कि
मेरे हमकदम 
मेरे दोस्त और पूरा परिवार है,...!

और आज,..👇🏼

अपनों की दुआएँ दिल से स्वीकार है,....
मेरी पूंजी ही यही प्यार और दुलार है,....
आप अपने हैं तो अपने ही रहना हमेशा,.
ये अपनापन मेरे लिए अनमोल उपहार है!

प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment