अपने दर्द सारे दर्द से ही काट लेती हूँ
और हर खुशी अपनों में ही बाँट लेती हूँ
जीने के बहाने यूँ सबको नहीं मिलते
खुशियों के फूल भी यूँहीं नहीं खिलते
बुरे पल छोड़कर मैं अच्छे छाँट लेती हूँ
अपने दर्द सारे दर्द से ही काट लेती हूँ
और हर खुशी अपनों में ही बाँट लेती हूँ
कौन कहता है समय सुनता नहीं बातें
सोचकर देखो दिल से कैसे हो दिन रातें
ख्वाहिशों को भी बच्चों सा डाँट लेती हूँ
अपने दर्द सारे दर्द से ही काट लेती हूँ
और हर खुशी अपनों में ही बाँट लेती हूँ
उबड़ खाबड़ हैं जिंदगी के रास्ते तो क्या
संघर्ष बहुत है मंजिलों के वास्ते तो क्या
हौसलों से राहों के गड्ढे पाट लेती हूं
अपने दर्द सारे दर्द से ही काट लेती हूँ
और हर खुशी अपनों में ही बाँट लेती हूँ
ऐसा नहीं कि मुझे कोई डर नहीं लगता
लिपट कर रो लूँ कभी ये मन नहीं करता
पर आँखों में तब छुपा बरसात लेती हूं
अपने दर्द सारे दर्द से ही काट लेती हूँ
और हर खुशी अपनों में ही बाँट लेती हूँ
प्रीति सुराना
0 comments:
Post a Comment