Tuesday, 4 February 2020

होने देना था



मेरा रोने का मन था
तो मुझे रोने देना था
खुद को तलाशना मुश्किल है
पर मुझे खोने देना था
यही तो बुराई है दुनिया की
बेदखल न जीने देती है मरने  
कभी तो जो हो रहा था, 
उसे होने देना था!

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment