प्रिय #तन्मय
हाँ!
अब
सचमुच
बड़े हो गए हो तुम
और मैं जानती हूँ
बड़े होने की जिम्मेदारियाँ भी
बखूबी समझने लगे हो,..!
पर माँ हूँ मैं,..
माँ और पापा के लिए बेटा
हमेशा बच्चा ही होता है,
जनरेशन गैप के चलते
हो सकता है
कभी पापा की
कभी माँ की
कभी छोटे भाई-बहनों की बातें
तुम्हें बुरी लगे,...!
पर
जिस राह बढ़ो
जिस मोड़ पर मुड़ो
जिस श्रृंखला से जुड़ो
हम सब की शुभकामनाएँ
हमेशा तुम्हारे साथ होगी।
आज तुमने 21 वर्ष पूरे किए हैं,..!
हो सकता है
हमारी परवरिश में
19-20 की कमी रही हो
पर यकीनन
उम्र के इक्कीस साल पूरे होने के बाद
तुम्हारे आने वाले जीवन में
यह साल
यानि 20 बीते साल 19 से 21 ही होगा,..!
सब शुभ और बेहतर हो
तुम्हारे सपने पूरे हों
यही शुभाशीष तुम्हें,...!
तुम्हारी माँ
प्रीति समकित सुराना
Happy birthday
From #samkit #priti #jayti #jainam
0 comments:
Post a Comment