गुलशन कहता है भुआ हम तो दिल से रिश्ता निभाते हैं पर रिश्ते निभते तब हैं जब जिससे हम निभा रहे हैं वो भी रिश्ते को लेकर वही सम्मान और भावनाएँ रखता हो। तभी तो fb पर मुकेश भैय्या का लाडला बेटा आज भतीजा बनकर इतना प्यार देता है, और सच गुलशन की बुआ होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
साक्षी और बच्चों और श्वेता का स्नेह साथ बाँध लाई हूँ।
घर की बुआ को जितना सम्मान और प्यार मिलता है उससे भी बहुत ज्यादा इन सबसे मुझे मिला।
दिनभर साथ घूमना, खाना-पीना, मस्ती, बातें जो खत्म ही नहीं हो रही थी। गुलशन-साक्षी मुझे बारां तक छोड़ने आए।
भीगी पलकों से फिर जल्दी मिलने का वादा करके लौट तो आए पर बहुत मुश्किल था।
गुलशन की आंखों की नमी द्रवित करती है और उसका ये कहना कि भुआ ये रिश्ते ही हमारी पूँजी हैं आज के ज़माने में भी रिश्तों पर यकीन करने को विवश करता है।
लव यू ऑल, मिस यू ऑल😘❤️🙏🏼
केशोरायपाटन की नौका यात्रा और सेवन वंडर्स पार्क के फोटोज़ अगली पोस्ट में :)
No comments:
Post a Comment