ग्वालियर में आयोजित "ग्लोबल कॉन्क्लेव" में "ग्लोबल अचीवमेंट अवार्ड 2019"
ग्वालियर में आयोजित "ग्लोबल कॉन्क्लेव" में "ग्लोबल अचीवमेंट अवार्ड 2019" से अंतरा शब्दशक्ति संस्था के चार सदस्य सम्मानित हुये एवं संस्था की ओर से सक्रिय सहयोग भी दिया।
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के तत्वावधान में ग्लोबल कॉन्क्लेव देश विदेश के साहित्यकार एवं समाजसेवियों सर्वश्री सरन घई कनाडा, डॉ. कामराज संधू कुरुक्षेत्र, कपिल कुमार बेलजियम, रमा शर्मा जापान, डॉ प्रीति सुराना, वारासिवनी (मप्र), सुएता डी चौधरी फिजी आदि प्रबुद्ध जनों के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ अतिथियों सहित अनेक समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को ग्लोबल अचीवमेंट अवार्ड 2019 में को मिला सम्मान से सम्मानित किया गया।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में अन्तरा शब्द शक्ति की सक्रिय सहभागिता से हुए ग्लोबल कॉन्क्लेव में डॉ. प्रीति समकित सुराना (संस्थापक:- अन्तरा शब्द शक्ति), ब्रजेश विफल (संरक्षक), कीर्ति प्रदीप वर्मा (महासचिव), वंदना दुबे कार्यकारणी सदस्य की साहित्यिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment