Saturday, 16 November 2019

वाहेगुरु भाटिया जी से चाय पर बातें।

वाहेगुरु भाटिया जी से चाय पर बातें।

निशुल्क हेलमेट वितरण, कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या 14/11/2019 में मुख्य अतिथि के रूप में जी टीवी, सब टीवी और लाफ्टर चेनल के सितारे भाई वाहेगुरु भाटिया से देव डिवाइन किड्स स्कूल वारासिवनी में पधारे जिनके साथ हमारे निवास पर टी पार्टी का आनन्द अविस्मरणीय रहा। 
  रात 11 बजे से 1बजे तक वाहेगुरु भाटिया जी, प्रणय श्रीवास्तव जी, अमन मॉडल, जयति, जैनम समकित और मैंने ढेर सारी गपशप, बातें, समस्याएं, समाधान और सुख-दुख पारिवारिक माहौल में साझा करते हुए बिताए जिसके लिए हम वाहेगुरु जी के आभारी हैं कि व्यस्ताओं और थकान के बाद भी उन्होंने समय दिया।

प्रीति समकित सुराना

No comments:

Post a Comment