Saturday 16 November 2019

कुछ यादगार पल रामपायली लोकोत्सव 2019 के,..!

कुछ यादगार पल रामपायली लोकोत्सव 2019 के,..!

कवि सम्मेलन में पधारे आमंत्रित कवि कवयित्रियों से मुलाकात हुई, बात हुई और साथ ही अन्तरा शब्दशक्ति की ओर से सम्मानवस्त्र, अन्तरा शबशक्ति की परिचय पुस्तिका और प्रीति सुराना की रचनाओं का टेबल कैलेंडर भेंट किया।
अशोक भाटी जी चाय पर हमारे घर पर पधारे। बहुत प्रसन्नता के साथ उनका आभार।
आ. अशोक सुंदरानी जी, आ. किरण जोशी जी, आ. पूनम वर्मा जी और आ. मनोज मद्रासी से रामपायली विश्राम गृह पर मुलाकात हुई और विख्यात कवयित्री अनामिका अम्बर जी से फोन पर तो लगातार संपर्क में रहे पर मंच पर गुड्डा भैय्या के कारण मुलाकात हुई।
वाणी में सरस्वती विराजित अनामिका अम्बर के सरस्वती वंदना तक रुकने की बात का मान रखकर प्रतिसाद में अद्भुत 108 नाम से रची गई बहुत प्यारी आवाज़ और बहुत सुंदर ली में पढ़ी गई सरस्वती वंदना ने अप्रतिम आंनद से भर गया। सिर्फ म शारदा ही नहीं बल्कि शारदा वंदना की रचयिता और प्रस्तोता अनामिका के लिए भी हृदय में श्रद्धा और स्नेह उमड़ा।
 बहुत आभार आयोजन समिति का एवम हमारे जन प्रिय नायक भाई प्रदीप जायसवाल जी मंत्री केबिनेट मध्यप्रदेश शासन जिनके अथक प्रयासों से इतना ऐतिहासिक साहित्यिक कार्यक्रम भगवान बालाजी की नगरी रामपायली में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment