Wednesday, 23 October 2019

वर्धमान

।।श्री महावीराय नमः।।

साकार होने जा रहा है,दादा-दादी का अरमान।
दूल्हा बनने जा रहा है,सबका लाडला 'वर्धमान'।।

नितिन-सीमा का घर होगा,दुल्हन पायल से गुलजार।
दुष्यंत जी-मोनिका भी हैं,स्वागत के लिए बेकरार।

खुशियाँ हुई द्विगुणित क्योंकि, वर्धमान का जन्मदिन है आज।
हमारी खुशियों में है आमंत्रित, स्वजन, मित्र, परिवार, समाज।

सगाई संग विवाहपूर्व प्रीतिभोज, दोनों आयोजन हैं साथ-साथ।
अपेक्षित है वर-वधु के सिर पर,आप श्री के आशीष का हाथ।

आप श्री के आगमन के बिना, हमारी महफ़िल होगी सूनी।
आप पधारेंगे अँगना में हमारे, तो हो जाएगी रौनक दो गुनी।

ईशर-इंदु, नितिन-सीमा करते, करबद्ध स्नेहिल मनुहार।
सपरिवार पधारें आप सभी, हमारा आतिथ्य करें स्वीकार।

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment