Wednesday, 28 December 2011

तुम्हे मुझसे प्यार है


वीराना सफर है सनम जिंदगी,
जाने कब तक के लम्हो में इंतजार है,
अहसान ये कर दो मुझ पर सनम,
कह दो कि तुम पर मेरा अख्तियार है,
एक बार कह दो,तुम्हे मुझसे प्यार है,.....

यूं तो मुझको यकीन है,कल खुशनुमा होगा,
खुदा पर ही नही,तुम पर भी एतबार है,
एक ख्वाब तुम्हारी बाहों में बस जाने का,
वो ख्वाब भी ताबीर पाने का,तलबगार है,
एक बार कह दो,तुम्हे मुझसे प्यार है,....

जाने कब मिलेगा शुकुन इन आंखों को,
बस उसी पल,उसी दिन का इंतजार है,
मुझे तुमसे प्यार दिलोजान से है सनम,
इल्तजा बस इतनी सी है तुमसे,
एक बार कह दो,तुम्हे मुझसे प्यार है,.....प्रीति

0 comments:

Post a Comment