दोस्ती
नसीब से नसीब होते हैं
ऐसे रिश्ते
जिन्हें
समय और परिस्थितियाँ
कभी प्रभावित नहीं करती
प्यार है तो है
तकरार, मतभेद और दूरियाँ
कभी न इस प्यार को कम करती
न विश्वास बार-बार कसौटियों पर कसा जाता
बस हर पल जिंदा रहता है
एक अनूठा एहसास
सच!
कोई है
जो सही या गलत के नहीं
बल्कि हमारे साथ है
दूर रहकर भी बांधता है
अपने आँचल के किनारों में मन्नत की गाँठ
हमारी खुशियों के लिये,
भीगी पलकों में अकसर छोड़ जाता है
उलाहनों भरा प्यार,
कभी बताना नहीं पड़ता शब्दों में
कि भीतर का द्वंद कितना है
महसूसता है ये रिश्ता
धड़कन की रफ्तार चाहे कहीं भी रहे
पक्का घर बनाकर रह जाता है
दिल में हमेशा-हमेशा
बहुत स्वार्थी भी होता है
जिसे मिलती है हमारी खुशी से सच्ची खुशी
इसलिए मांगता है
दुआओं में अपने बदले हमारी खुशी
हाँ!
वो अनोखा रिश्ता है सिर्फ और सिर्फ
"दोस्ती"
तुम जियो जी भर के
हमेशा
ताकि जिये हमारी दोस्ती
एक मिसाल बनकर।
तुम्हारा जन्मदिन और हमारी दोस्ती
और
आज के दिन यानि 11 मई
जिंदगी भर हर खुशी तुम्हे मिलती रहे
और हमारी दोस्ती का गठबंधन
और मजबूत होता रहे
लड़ते-झगड़ते,
हँसते-खिलखिलाते
बचपन की तरह ताउम्र खुश रहें,
पास रहे न रहें साथ रहें,
कहे न कहें एक दूसरे को समझते रहें,
नादानियों को सहते रहें,..!
रिश्ते निभाना न पड़े
और
रिश्ते खुदबखुद निभते रहें!
दुआ हमारी दोस्ती को किसी की नज़र न लगे।
Happy 43rd birthday 😆💐
Happy 42nd Friendship day ❤️😊
dear Pooja 😘
No comments:
Post a Comment