Friday, 10 May 2019

अदावत

अदावत

प्रसव के दर्द के जैसा
सृजन का दर्द सहती हूं
तराने मैं नहीं गाती
तहत में बात कहती हूं

नज़र आते दर्द चहुँओर
तराने गाऊं भी कैसे
सुर न भी मिले लय में
ग़ज़ल के साथ बहती हूँ

ज़माने में मक्कारियाँ
पसरने लगी है जो दरदर
बुरी नीयत जहाँ देखूँ
बनकर गाज ढहती हूँ

भ्रष्टाचारी दुराचारी
कहीं से सामने आए
शब्दों के तरकश लिए मैं
सदा तैयार रहती हूं

भले प्रीति रखा है नाम
मेरे अपनों ने मिलकर मेरा
जब न हो प्रीत से भी काम
अदावत ठान लेती हूं।

प्रीति सुराना

No comments:

Post a Comment