Saturday, 9 February 2019

कड़वा सच

आज मान लिया
दर्द बहुत ही निजी भाव है
दिल में दर्द है
तो ध्यान रहे
दिमाग तक भी बात न पहुँचे,

आज का समय
इस बात को सरासर गलत ठहराता है
कि बाँटने से दर्द कम होता है,
सच में बहुत-बहुत दुखता है
जिसे भी बताओ वही नमक डाल जाता है,

आज का कड़वा सच सिर्फ ये है
आपको दर्द है
तो दर्द निवारक औषधियों से परहेज करें
ये लीवर,किडनी ही नहीं
जिंदगी को भी नए दर्द दे सकती है।

एक कड़वा सच
बहुत पहले ही कह दिया था
किसी शायर ने,...
अपने आँसू खुद ही पोंछ लिया
कोई और पोंछेगा तो कीमत लेगा,..!

प्रीति सुराना

No comments:

Post a Comment