आज मान लिया
दर्द बहुत ही निजी भाव है
दिल में दर्द है
तो ध्यान रहे
दिमाग तक भी बात न पहुँचे,
आज का समय
इस बात को सरासर गलत ठहराता है
कि बाँटने से दर्द कम होता है,
सच में बहुत-बहुत दुखता है
जिसे भी बताओ वही नमक डाल जाता है,
आज का कड़वा सच सिर्फ ये है
आपको दर्द है
तो दर्द निवारक औषधियों से परहेज करें
ये लीवर,किडनी ही नहीं
जिंदगी को भी नए दर्द दे सकती है।
एक कड़वा सच
बहुत पहले ही कह दिया था
किसी शायर ने,...
अपने आँसू खुद ही पोंछ लिया
कोई और पोंछेगा तो कीमत लेगा,..!
प्रीति सुराना
No comments:
Post a Comment