आज
फुरसत में
ढूंढ रही थी मायने
अपने होने का,...
जानती हूँ
ये सुनते ही
सबसे पहला सवाल तुम्हारा होगा
क्या तुम्हारा मेरे जीवन में कोई मायने है?
सुनो
खुद को ढूंढकर
जवाब बस यही पाया
मेरे जीवन का मायने 'तुम' हो,...
हाँ
सिर्फ इसीलिए
एक गुजारिश
रखना हमेशा अपना ख्याल ,...
ताकि
जी सकूँ मैं
ये सोचकर
कि मेरे होने का कुछ तो मायने है,...
वरना जीते देखा है
आसपास
कितनी ही जिंदगियों को
बेमायने, बेवजह, बेरंग,...
डॉ प्रीति सुराना
No comments:
Post a Comment