Tuesday, 20 August 2024

किताबे-इश्क



तुमने ही सिखाया था
पीठ पर कुरेदना 
मनप्रीत का नाम
किताबों में लफ्ज़-लफ्ज़
गढ़ना इश्क
और पढ़ने को पूरी दास्तां
जरुरी है
किताबे-इश्क हो जाना
सच कहती हूँ अब भी
मुश्किल था, है और रहेगा
अमृता तुम्हें समझ पाना।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना
#अमृताप्रीतम

1 comment: